धनबाद: आठवीं मंजिल से गिरने से एक प्लम्बर की मौत हो गई है. आईआईटी आईएसएम में हादसा के बाद मृतक मनोज यादव के परिजनों ने ठेकेदार पर काम करवाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा था जिस वजह से ये हादसा हुआ है. वहीं ठेकेदार ने परिजनों के आरोपों से इंकार किया है. फिलहाल मनोज यादव के परिजन ठेकेदार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.