धनबाद : रविवार को 1 युवक का शव का शव बरामद किया गया है। घटना शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ईस्ट धोबाटांड स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट का है। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार देर रात अपने फ्लैट की खिड़की से गिरकर युवक की मौत हुई है। मरने वाले की पहचान भावेश कुमार के रूप में की गई है। वह चौथी मंजिल पर रहता था।
बताया जा रहा कि सुबह अपार्टमेंट के लोग नीचे उतरे। इस दौरान युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ दिखा। भावेश ओरिएंटल कंपनी में कार्यरत है। स्थानीय लोगों को कहना है कि ऐसा लगता है कि भावेश की मौत फ्लैट की खिड़की से गिरने से हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वह मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। युवक की पत्नी उत्तराखंड में रहती है। मृतक के परिजन उत्तराखंड से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस की ओर से कहा गया कि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह मामला हत्या अथवा आत्महत्या का है।