लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में खेत में बने पानी भरे करीब 4 फीट गहरे गड़ढ़े में सोमवार को डूबने से एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी छोटी बहन और मां के साथ खेत में आया हुआ था। यहां उनकी मां धान रोपनी में व्यस्त थी और दोनों बच्चे खेलते हुए खेत में बने गड्ढ़े में जा गिरे। बच्चा दलदहल में फंस गया और उसकी जान चली गई। जबकि उसकी बहन खतरे से बाहर है।
मृतक की पहचान नगड़ा गांव निवासी शिवनंदन कुमार (4) के रूप में की गई। शिवनंदन कुमार अपनी 3 साल की छोटी बहन शांति कुमारी और मां के साथ खेत में आया था। परिजनों के सहयोग से दोनों को गड्ढ़े से बाहर निकाला गया और बच्चों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया।
जहां आयुष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा जांच के बाद शिवनंदन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, शांति कुमारी खतरे से बाहर है, जिसका इलाज बालूमाथ अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।