जामताड़ा: सब्जी बेच कर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात मिहिजाम थाना क्षेत्र के बड़वा डंगाल की है. आसपास के लोगों ने सब्जी विक्रेता की पहचान की. बाद में परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी विक्रेता आसनचुआ गांव का रहने वाला था और रोजाना की तरह मंगलवार सुबह सब्जी लेकर मिहिजाम बेचने के लिए गया हुआ था. आशंका है कि शाम को सब्जी बेच कर वापस घर लौटते वक्त बड़वा डंगाल के पास किसी ने तेज धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी लोगों को दूसरे दिन मिली.
बुधवार सुबह होने पर लोगों ने देखा यहां किसी शख्स का शव पड़ा है. इसके बाद लोगों को पता चला फिर एक के बाद दूसरे व्यक्ति तक जंगल की आग की तरह यह खबर फैली. इसी दौरान किसी शख्स ने उसे पहचाना और इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी.
इधर घटना की सूचना पाकर मेजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.