गुमला : जिले में एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है। मरने वाले युवक का नाम आर्यन तिर्की बताया गया है। उसकी उम्र करीब 18 वर्ष थी। वह कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुएं से निकालने के दौरान युवक के पैर में रस्सी और पत्थर बंधा हुआ था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के संबंध में परिवार के लोगों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है।
वह कुछ दिनों से अपने पिता से मोबाइल दिलाने की मांग कर रहा था। शनिवार को पिता ने बेटे को मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद बेटा घर छोड़कर चला गया। शाम को एक दूसरे मोबाइल से बेटे ने पिता को SMS किया। कहा कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। पिता ने बेटे की बात को अनसुना कर दिया। देर शाम तक जब बेटा नहीं लौटा तो पूरे परिवार ने एक साथ उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान एक कुएं के पास उसकी चप्पल दिखी। परिवार के लोगों ने कुएं में झांक कर देख्रा तो वहां युवक की लाश दिखाई दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अब तक की जांच में ऐसा लगाता है कि छात्र ने आत्महत्या की है। आत्महत्या से पूर्व उसने पिता को मैसेज किया था। ऐसा लगाता है कि युवक ने खुद ही अपने पैर बांध कर कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही जांच कर अंतिम रूप से कुछ कह सकती है।
पिता का दावा, बेटे ने किया मैसेज
पिता बसंत लोहरा ने बताया कि उनका बेटा आर्यन पिछले कई दिनों से उनसे मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था। उसकी खराब आदत देखकर वह उसके लिए मोबाइल नहीं खरीद रहे थे। इससे नाराज होकर बेटा शनिवार की दोपहर घर छोड़कर चला गया था।