पलामू : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा चेराई रोड बरछाही गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया है। शुक्रवार की सुबह सलैया टोला के गोरमडी पहाड़ पर पेड़ पर लाश लटकते हुए देखी गई। युवक की पहचान बरछाही गांव निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह के रूप की गई है। वह पिछले 3 दिनों से लापता था। सूचना मिलने के बाद छत्तरपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
परिजन ने अपने बयान में हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात करीब दो बजे अपने घर के बाहर पुआल पर सोया हुआ था। इसके बाद बिना कुछ बताएं घर से चला गया था। बुधवार को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन शुरू की।
उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे सलैया टोला के गोरमडी पहाड़ पर चरवाहों ने शव को पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकते हुए देखा। मरने वाला युवक क्रशर में मजदूरी करता था। छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।