बोकारो व गिरिडीह जिले की सीमा पर रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। मरने वाले की पहचान 32 वर्षीय विजय कुमार के रूप में की गई है। घटना पेंक नारायणपुर और डुमरी थाने के बीच पड़ने वाले भरखर पंचायत के चितरामो जंगल की है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश करीब 10 फीट नीचे गड्ढ़े में पड़ी थी।
युवक के पिता रूपलाल महतो ने बेटे की हत्या का शक जताया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले युवक के पिता रूपलाल महतो ने बताया कि बेटा शनिवार को अपनी फुआ के घर जरूआडीह गया था। जहां पर नए घर के निर्माण के लिए नींव रखने का कार्यक्रम था।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद पिता और पुत्र अलग-अलग बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले। वह घर पहुंच गए। बेटा नहीं आया। काफी पड़ताल के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह पुलिस ने बेटे की मौत की सूचना दी। पता चला कि बेटे की लाश जंगल के गड्ढ़े में पड़ी है। शव के पास ही बाइक भी बरामद हुई है। पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि बेटे की हत्या कर शव को फेंका गया है। इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।