बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी पंचायत स्थित गरवाडीह में घर के अंदर मां-बेटी का फंदे से झूलता शव मिला है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मां ने घर में कमरे के अंदर और बेटी ने घर के बरामदे में फंदे से लटका मिला है. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 वर्षीय पम्मी कुमारी अकेले इस घर में रह रहे थे. जबकि बेटा कल ही चेन्नई काम करने के लिए घर से निकला था. घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों के अहले सुबह घर से नहीं निकलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों को फंदे से झूलता पाया. महिला के पति की मौत संदिग्ध स्थिति में 2011 में हुई थी.
स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक परिवार की जमीन ओएनजीसी ने अधिग्रहण कर लिया है. जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर इनका अपने परिवारवालों के साथ विवाद भी चल रहा था. गुरुवार राते मां बेटी रात शादी से घर लौटे थे. उसके बाद आज सुबह उनका शव फंदे से लटका पाया गया. मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस कमरे में महिला का शव मिला वह वह कमरा अंदर से बंद था. वहीं घर के चारों तरफ भी दरवाजे बंद थे.