खूंटी : खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में बही जमशेदपुर की गरिमा टोपनो का शव आज काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। 25 वर्षीय गरिमा रांची में एक एनजीओ के साथ काम करती थी। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ पेरवाघाघ घूमने आयी थी। पांव फिसलने के कारण वह तेज धारा में बह गयी थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,दुःखद! परमात्मा बहन गरिमा की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। झरने, झील और नदी आदि के किनारे भ्रमण करने वाले सभी लोगों से मेरा आग्रह है, कृपया सतर्क रहें तथा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
इसके पहले खूंटी के डीसी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि खूंटी जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात पेरवाघाघ में संडे वीकेंड मस्ती के लिए पांच दोस्तों के साथ गई जिला स्तरीय शतंरज खिलाड़ी गरिमा टोपनो पानी के तेज बहाव में बह गई थी। रविवार की छुट्टियां मनाने के लिए एक कार से पांच दोस्त पेरवाघाघ घूमने के लिए गए थे। दोस्तों ने बताया कि जलप्रपात में बहने वाली गरिमा टोपनो रांची के बहू बाजार में रहकर वूमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर और झारखंड जनाधिकार महासभा नाम के गैर सरकारी संगठन में काम करती है। गरिमा पानी के बहाव को नही समझ पाई और तेज बहाव के किनारे चली गई जहां से वह फिसल गई। देखते ही देखते वह ओझल हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।