देवघर: श्राद्ध कर्म से लौटे एक बुजुर्ग की रोहिणी के जनकपुर चौक के पास सुनसान स्थान पर लाश मिली है. बुजुर्ग के शरीर पर चाकू के जख्म के निशान हैं. उसके पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान जमुई (बिहार) जिले के केशोपुर (सोनो थाना) गांव निवासी प्रयाग मिस्त्री (71) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले प्रयाग भतीजे के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर बुधवार को आसनसोल से घर लौटा था. इसके बाद गुरुवार रात को रोहिणी कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है. परिजन बुजुर्ग के हत्या की आशंका जता रहे हैं. उधर, लाश मिलने की जानकारी पाकर जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड, मोबाइल, डायरी आदि के जरिए परिजनों को सूचना दी गई. परिजन भी जमुई से देवघर पहुंच गए हैं. लाश का पोस्मार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके. जनकपुर चौक के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि देर रात बुजुर्ग की लाश होने की जानकारी गांव में फैल गई. इसके बाद मौके पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी गई.