पलामू : दोस्त की बारात में शामिल होने गया एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है। मामला उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव का है। युवक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजहरा-चेचनहा गांव के रहने वाले शिबू चंद्रवंशी (28) के रूप में हुई है। वह गत 28 जनवरी से अपने घर से लापता था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। जिस गांव में बारात गई थी। वहीं कुएं में शव बरामद हुआ है। युवक के पैंट के पैकेट से शराब की बोतल व गुटखा बरामद किया गया है।
परिवार ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। मामले की सूचना मिलने के बाद बुधवार को पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों ने सबसे पहले शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
SI चंडी प्रकाश और ASI टुनटुन कुमार की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद मामले की जानकारी युवक के परिवार के लोगों को दी गई। परिजनों ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर हादसे का रूप देने की कोशिश कर रही है। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी गई है।