क्राइम

महीने भर से लापता युवक का श’व कुएं में मिला, बाहर निकाला तो गायब था सिर

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर है, जहां महीने भर से लापता युवक का शव एक कुएं से बरामद हुआ है. लेकिन, शव को जब बाहर निकाला गया तो उसका सिर कटा हुआ था. इसके बाद से पुलिस समेत आसपास के लोग भी हैरान हैं.

क्या कहती है पुलिस

इधर, मामले में कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस बल और गोताखोरों की मदद से पहले सिर कटा शव बाहर निकाला गया. बाद में कटे हुए सिर को बाहर निकाला. फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद मिश्रा (40) कोतवाली देहात पुलिस थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव का रहने वाला है और 29 सितंबर को रात करीब 8 बजे शौच के लिए बाहर जाने के बाद लापता हो गया था.

परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ था गुमशुदगी का मामला

उन्होंने बताया कि उसके परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार, मंगलवार को उसका शव पड़ोसी गांव सीवान में एक कुएं से बरामद किया गया था. सुबह कुएं के पास गए कुछ किसानों ने शव देखा. उन्होंने पहले कुएं से दुर्गंध आती देखी और अंदर झांककर देखा तो एक शव मिला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.

छह घंटे की मशक्कत के बाद कटा हुआ सिर बरामद

पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला तो उसका सिर कटा हुआ मिला. इसके बाद टीम ने कुएं से पानी निकालकर सिर की तलाश शुरू की. गोताखोरों की मदद से छह घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार कटा हुआ सिर बरामद कर लिया गया. एसएचओ सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस बीच, मृतक के पिता, जो एक इलेक्ट्रीशियन थे, ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया.

Also Read: मुनचुन राय ने भी वापस लिया नामांकन, रांची विधानसभा चुनाव हुआ और अधिक रोचक

Share
Published by
Singh

This website uses cookies.