पलामू: बाबूलाल भुइयां नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है. बाबूलाल की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन मेंजुट गई. बाबूलाल चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और 15 दिन पहले अपनी मौसी के घर आया हुआ था, जहां यह घटना हो गई.
युवक कुछ दिनों पहले ही फरीदाबाद से मजदूरी कर घर वापस लौटा था. घर वापस लौटने के बाद वह मौसी के घर आया हुआ था. रविवार को युवक का शव मौसी के घर से कुछ दूरी पर खेत में पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. यह पूरी घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र के जमुने की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
बाबूलाल भुइयां पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो का रहने वाला था. युवक शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है. युवक का बच्चा मौसी के घर में ही रहकर पढ़ाई करता था. दरअसल, रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव पेड़ से लटका और बंधा हुआ है. ग्रामीणों ने शव की पहचान बाबूलाल भुइयां के रूप में की और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पलामू सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पूरी तरह से हत्या का मामला लगता है.
किसी ने हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या कैसे हुई है. पुलिस मामले में स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत कर रही है और मामले के उद्भेदन की दिशा में आगे बढ़ रही है. इधर बाबूलाल की हत्या की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन मौसी के घर पहुंच गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.