सिमडेगा: गुरुवार की सुबह एक नवजात का शव बरामद किया गया है। मामला कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लचरागढ़ कोब्माकेरा मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि कागज के कार्टून में बंद करके नवजात बच्चे की लाश को फेंक दिया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोलेबिरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। SI सुमन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि अब तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोड़ के पास एक कार्टून पड़ा हुआ था। सुबह शौच के लिए निकले लोगों को लगा कि रास्ते में ले जाने के दौरान रात को किसी का कोई सामान गिर गया है। जब कार्टून खोल कर देखा गया तो उसमें बच्चे का शव रखा गया था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। बच्चे की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।गी.