गोपालगंज : हथुआ थाना क्षेत्र के कोईरौली गांव में सरसों के खेत में युवती की जलता हुआ शव बरामद हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि किसान अपने खेतों की ओर गए थे, तब वहां एक युवती का शव जलता दिखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. मृत युवती जिंस पहनी हुई थी. पुलिस के मुताबिक युवती के पैर और हाथ बचे हुए हैं, चेहरा समेत शरीर का आधा हिस्सा जल चुका है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि युवती की अन्यत्र हत्या कर यहां छिपाने की नियत से अपराधियों ने शव को जलाने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर साक्ष्य को इकट्ठा कर जांच में जुटी हुई है.
मामले को लेकर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शव की पहचान करने की कोशिश जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल आसपास के पुलिस स्टेशन में भी इस मामले को लेकर जानकारी दे दी गई है, ताकि शव की पहचान की जा सके. लोग इस घटना के बाद गुस्से में हैं और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में 25 थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी का तबादला, सूची जारी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.