गुमला : पालकोट रोड गुमला के मुक्तिधाम में 20 दिन पूर्व प्रशासन द्वारा दफन किए गए अज्ञात शव को नामकुम रांची और सिसई पुलिस ने सोमवार को कब्र से निकाला. दरअसल, 12 फरवरी को सिसई पुलिस ने सोंगरा जंगल से अज्ञात शव बरामद किया था. 72 घंटे बाद पहचान नहीं होने पर शव को दफन कर दिया गया था. सोमवार की रात्रि मृतक के परिजनों को लेकर रांची पुलिस की टीम गुमला पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकाला. मृतक की पहचान पटना के बख्तियारपुर निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार वह नामकुम क्षेत्र में रहकर ठेकेदार के अधीन काम करता था.
मृतक के भाई के अनुसार ज्ञान प्रकाश 7 फरवरी को बंधुवा में था और स्विफ्ट कार लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 15 फरवरी को नामकुम थाना में ज्ञान प्रकाश के अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कराई गई. अपहरण का आरोप उसके दोस्त गुड्डू और बोल बम पर लगाया गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि डेढ़ लाख रुपया बकाया पैसा नहीं देने के कारण ज्ञान प्रकाश की हत्या करने के बाद शव को सिसई गुमला के जंगल में फेंक दिया गया था. जिसके बाद रांची पुलिस गुमला पहुंची. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.