बोकारो: मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए उदाहरण पेश करते हुए एक मिस्त्री की बेटी ने न केवल अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर दारोगा बनने का सपना साकार किया. बल्कि परिवार और शहर का भी नाम रोशन किया है. गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया पंचायत की निवासी रकीबा शेख ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और पुलिस में भर्ती होने का सपना पूरा कर लिया. बता दें ति रकीबा शेख अनवर मिस्त्री की पुत्री लंबे समय से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही थी. उसने खुद को वर्दी में देखने का सपना देखा और आखिरकार 2023 बैच के बिहार कैडर में चयनित हो गई. फिलहाल रकीबा जहानाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.
घर लौटने पर हुआ स्वागत
दारोगा बनने के बाद रकीबा अपने घर कुरपनिया लौटी तो उसके सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश संयोजक अफजल अनीस और कई गणमान्य उपस्थित थे. रकीबा को फूलों से लाद दिया गया, मिठाईयां बांटी गईं. आतिशबाजी की गई. समारोह के दौरान, लोगों ने उसकी सफलता को सराहा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.