गिरिडीहः राजू खान अपनी इनोवा कार पर सवार होकर जा रहे थे, इस बीच भंडारीडीह के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने राजू के वाहन पर गोली चला दी. गोली चलाने के बाद बाइक सवार अपराधी भागने में कामयाब रहे. गोली चलाने के बाद भाग रहे अपराधियों का चेहरा एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया है.
इधर घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ पहुंचे और पूरी पड़ताल की. सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला गया. दूसरी तरफ पूरे शहर में जगह जगह चेकिंग भी शुरू कर दी गई है. वहीं पचम्बा व मुफस्सिल पुलिस भी अपराधियों की खोज में जुटी है.