गिरिडीह : बंगाल में लूट और फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा है. दरअसल बंगाल के आसनसोल जिला के रानीगंज में रविवार को ज्वेलरी शोरूम में डकैती हुई. इस घटना में सात डकैतों ने दोपहर में यहां लूटपाट की. पुलिस से मुठभेड़ भी हुई और एक डकैत को गोली भी लगी. इसके बावजूद डकैत भागने में कामयाब हो गए. ये डकैत कोलकाता-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहन से भाग निकले. इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को मिली. पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसपी को बताया कि अपराधी कार पर भाग रहे हैं. ऐसे में गिरिडीह एसपी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसपी और एसडीपीओ ने थानेदारों के साथ की घेराबंदी
एसपी दो एसडीपीओ और चार थानेदारों के साथ घेराबंदी में शामिल हो गए. सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को कुलगो टोल प्लाजा की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. डुमरी इंस्पेक्टर, थानेदार एसडीपीओ के साथ टोल पर पहुंचे और टोल के सभी गेट बंद कर दिए गए. पुलिस अपराधियों की गाड़ी का इंतजार करने लगी. इसी बीच एक हरे रंग की कार तेज रफ्तार से आई और टोल गेट नंबर 18 को तोड़ते हुए बगोदर की ओर भाग गई.
एसडीपीओ ने दिया सड़क जाम करने का निर्देश
एसपी ने तत्काल सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को सड़क जाम करने का निर्देश दिया. निर्देश पर पहले से सतर्क एसडीपीओ और बगोदर थाना प्रभारी ने गिरिडीह-हजारीबाग की सीमा अटका में दोनों सड़कों पर ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया. अपराधी अटका से भाग निकले, फिर भी पुलिस ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा.
अटका में दोनों सड़कें जाम होने से यातायात ठप हो गया था. इसी बीच अपराधी भी अपनी गाड़ी से अटका पहुंच गए. डुमरी एसडीपीओ सुमित ने ट्रक खड़ी कर जीटी रोड की दोनों सड़कों को कुलगो टोल के पास जाम कर दिया. अब अपराधियों की घेराबंदी हो चुकी थी, लेकिन तभी अपराधियों ने पुलिस को चकमा देकर गाड़ी को वापस बगोदर की ओर मोड़ दिया. अब फिर एसपी के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस अपराधियों की गाड़ी के पीछे लग गई.
जब वे सरिया की ओर भागे, तो एक पकड़ा गया
पुलिस से घिरता देख अपराधी अपनी गाड़ी लेकर सरिया थाना क्षेत्र में घुस गए, लेकिन यहां भी एसपी दीपक के निर्देश पर सरिया इंस्पेक्टर-थानाध्यक्ष ने अपराधियों की गाड़ी को घेरना शुरू कर दिया. ऐसे में अपराधी गाड़ी से उतरकर भागने लगे, दो अपराधी भाग गए लेकिन एक को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है.