रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र में स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में पिछले 15 अप्रैल की रात को चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था. चोरों ने बैंक के खिड़की को तोड़कर प्रवेश किया था. इस संबंध में पतरातू थाना में एक प्राथमिक की दर्ज की गई थी. इस सूचना पर जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. एसपी द्वारा गठित टीम ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया. पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति वीरेंद्र साहू (पिता रघुनाथ साहू थाना पतरातू जिला रामगढ़) ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त किए गए लोहे का सबल को बरामद कर लिया है. वहीं गिरफ्तार वीरेंद्र साहू को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वीरेंद्र साहू को गिरफ्तार करने में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, शिव कछप, प्रदीप रजक एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और बीजेपी हार मान चुके, धर्म की बात कर ध्यान भटकाने की कर रहे कोशिश: गौतम सागर राणा

Share.
Exit mobile version