जामताड़ा : सदर थाना क्षेत्र के दुमका रोड एसबीआई एटीएम के पास से साइबर फ्रॉड के पैसे निकाल रहे साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
एसपी ने बताया कि दुमका रोड स्थित एसबीआई एटीएम के पास से सतीश दास नामक व्यक्ति (उम्र 45 वर्ष, पिता दखीन दास) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में बताया कि इनके द्वारा विभिन्न एप का लिंक भेजकर स्कीन की गतिविधि को रिकॉर्ड कर साइबर ठगी करते हैं. साथ ही हरियाणा फरीदाबाद निवासी विनोद एवं पूजा (पति-पत्नी) के नाम पर विभिन्न बैंको में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर उसमें ठनी का पैसा भेजते है. जिसके खाता का एटीएम कार्ड इनके पास रहता है, जिससे ये तत्काल विभिन्न एटीएम से पैसे का निकासी कर लेते है. अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और नगद दस हजार रुपये बरामद किये गए है.
इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना में सं0 57/ 24 दिनांक 19.10-2023 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अतीश दास को जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: राजधानी की सुरक्षा भगवान भरोसे, तीन लेयर की सुरक्षा तोड़ वैज्ञानिक के घर से 20 लाख की चोरी