रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के डाडीडीह सरना स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ घुमता हुआ देखा गया और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
गठित टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर सरना स्कूल डाडीडीह के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ाए व्यक्ति के तलाशी के क्रम में उनके कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान पतरा, पतरातू निवासी जुनैद अंसारी के रूप में हुई है. अवैध रूप से बिना लाईसेंस के हथियार रखने के आरोप में पकड़ाए व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:कलकाता हाईकोर्ट का निर्देश : संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे की जांच करेगी CBI