रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से रांची लाए जाने की तमाम अड़चनें आखिरकार दूर हो गईं. कोर्ट ने रिमांड पर दिए जाने के बावजूद कोलकाता पुलिस की अड़चन के कारण ईडी राजीव कुमार को रांची नहीं ला पा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी शनिवार को ही प. बंगाल से लेकर निकलेगी. ईडी की रिमांड के बावजूद प. बंगाल पुलिस राजीव कुमार को रांची लाए जाने का विरोध कर रही थी. बंगाल पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि मामले में आगे के अनुसंधान के लिए राजीव कुमार की जरूरत है, ऐसे में उसकी कस्टडी ईडी को फिलहाल नहीं दी जा सकती. हालांकि कोर्ट ने राजीव को ईडी रिमांड में भेजने की इजाजत दे दी है. ईडी की टीम थोड़ी देर में अलीपुर जेल से राजीव को लेकर निकलेगी.
दूसरी तरफ प. बंगाल पुलिस ने भी कोर्ट में अर्जी दायर कर अधिवक्ता राजीव कुमार का वाइस सैंपल लेने की गुहार लगाई है. इधर कोर्ट ने राजीव कुमार को ईडी के कस्टडी में रांची भेजने की इजाजत दे दी है ,वाइस टेस्ट अब ईडी की रिमांड के बाद हो पाएगा.