Joharlive Desk
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ झड़प में बीस सैनिकों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में समूचा देश शहीदों के परिजनों के साथ एकजुट है।
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी क्षेत्र में सोमवार की रात हुई झड़प में सेना के 20 सैनिक शहीद हो गये थे। श्री सिंह ने टि्वटर पर अपने शोक संदेश में कहा है, “ गलवान घाटी में सैनिकों की मौत परेशान करने वाली और दुखद है। हमारे सैनिकों ने कर्तव्य की वेदी पर असाधारण साहस और बहादुरी का परिचय दिया तथा सेना की सर्वोच्च परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। ”
एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा, “ राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भुला पायेगा। शहीदों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं । मुसीबत की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सेना के इन वीरों की बहादुरी तथा साहस पर हमें गर्व है।