रांची: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में रांची नगर निगम ने शहर के सभी जलाशयों की भी सफाई तेज कर दी है. वहीं इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने आसपास के जलाशयों को गंदा नहीं करे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जलाशयों का संरक्षण हमारे हाथों में है और जलाशयों को स्वच्छ रखने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. इसके प्रति आम नागरिकों को जागरूक होना होगा. तभी हमारे नदी-तालाब बचे रहेंगे.
विसर्जन कुंड में करे विसर्जन
निगम क्षेत्रांतर्गत सभी जलाशय तथा उसके आस-पास विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रांची नगर निगम सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि जलाशयों में किसी भी प्रकार के ठोस या तरल अपशिष्ट ना डाले. इन्हें स्वच्छ रखने में सहयोग करे. साथ ही यह भी अपील की गई कि वे विसर्जन के लिए तालाबों में बनाए गए विसर्जन कुंड का इस्तेमाल करे. इससे रांची नगर निगम को सफाई में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

Share.
Exit mobile version