बोकारो: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजुवा पंचायत के तेनुघाट डैम के विस्थापित गांव गागा में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गागा से मेरदारू तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है. लेकिन ठेकेदार इसमें मनमानी कर रहा है. वहीं 6 इंच की जगह दो इंच की ढलाई की जा रही है. अब लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. बता दें कि इस सड़क का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से किया था. जिसका काम क्लासिक कम्पनी को मिला. शुरुआत से निर्माण में गुणवता का ख्याल नहीं रखा गया. अब निर्माण में ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. मामले पर विभाग के जेई मनीष कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की जांच की जाएगी तत्पश्चात इस पर कारवाई की जाएगी. वहीं लोगों ने डीसी से भी जांच करने की मांग की है.
क्या कहते है लोग
ललिता देवी ने बताया कि जहां 6 इंच ढालना है वहां ठेकेदार डेढ़ से दो इंच ढाल कर निकल जा रहा है. वहीं संजू देवी ने बताया कि सड़क पुराना वाला ही सही था. अभी सड़क ढलाई भी अच्छी तरह से नहीं हो रही है. कुंती देवी देवी ने बताया कि सड़क ऐसा ढलाई किया गया है कि घर में पानी घुस जा रहा है. सुरेश यादव ने बताया कि ठेकेदार कभी भी देखने नहीं आया कि कैसे काम हो रहा है. मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि ठेकेदार जनप्रतिनिधि का भी नहीं उठाते है तो आम जनता का क्या सुनेगा. सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत डीसी से करेगी.
विधायक ने कहा, होगी कार्रवाई
वहीं शिकायत मिलने पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यदि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जायेगा.