गुमला : जिले के अलग-अलग इलाकों से छतीसगढ मजदूरी करने गए दर्जन भर मजदूरों का मजदूरी भुगतान ठेकेदार ने नहीं दिया. जिससे मजदूरों में नाराजगी है. मामले को लेकर मजदूरों ने मजदूर संघ से बकाए का भुगतान दिलाने का आग्रह करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
बताया जाता है कि सभी मजदूर डुमरडीह पंचायत के केरकी, महुआ टोली, जिलिगा, टांगरटोली के रहने वाले हैं. जिन्होंने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा इलाके में नल जल योजना में पाइप लाइन का काम किया है. मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार मोंटू पात्रा ने मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया. इन मजदूरों का कुल मजदूरी भुगतान 1,51,200,00 बताया जा रहा है.
मजदूर संघ के नेता जुम्मन खान ने मामले को लेकर ठेकेदार से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन ठेकेदार ने व्यस्तता बताते हुए फोन काट दिया. इधर मामले पर मजदूर संघ नेता जुम्मन खान ने कहा कि मामले से श्रम विभाग और उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा से लुगु बाबा के दर्शन करने आ रही श्रद्धालुओं से भरी मारुति दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला घायल