जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की चट्टानी एकता ने भाजपा के मंसूबे को पूरी तरह से विफल कर दिया और झारखंड में चंपई सोरेन की अगुवाई में एक मजबूत सरकार उभरकर सामने आई है. यह कहना है जामताड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा का. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के तमाम विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि भाजपा ने राज्य के शासन व्यवस्था को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र रचा था, उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इंडिया गठबंधन की चट्टानी एकता ने साबित कर दिया कि किसी भी षड्यंत्र को तोड़ने के लिए सक्षम है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में 47 विधायक ने सत्ता पक्ष के सपोर्ट में वोटिंग किया. जिससे स्पष्ट होता है गठबंधन को झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया था, उस जनादेश का सभी विधायकों ने सम्मान रखा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड में करिश्मा होगा और बीजेपी को कड़ी शिकस्त  झेलनी पड़ेगी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन का परचम लहराएगा और पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनेगी. इस प्रकरण में कांग्रेस परिवार और इंडिया गठबंधन के विधायक को जिस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संभाला, इसके लिए उन्हे बधाई. उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम और दूसरी ओर सभी विधायकों को समेट कर एकजुट रखना यह  अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी. जिसे उन्होंने बेहतर तरीके से अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CJI बोले- लोकतंत्र की हत्या की इजाजत नहीं

Share.
Exit mobile version