हजारीबाग: जिले की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, कटकमदाग थाना क्षेत्र में सीओ ने कार्रवाई करते हुए 8 बालू के ट्रैक्टर जब्त किये थे. अब यह बात सामने आ रही है कि विधायक की तरफ से जब्त बालू के ट्रैक्टर थाना परिसर से उनके समर्थक ले गए. ऐसे में पूरे थाना परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है. खुद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद घंटों थाना परिसर में बैठी रहीं. जहां पुलिस पदाधिकारी उनसे जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हैं.
पदाधिकारी कुछ भी कहने को नहीं हैं तैयार
इस मामले में कोई भी पदाधिकारी अभी कहने को तैयार नहीं है, क्योंकि मामले की जांच की जा रही है. सूचना है कि जब बालू ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया तो हल्की नोक झोंक भी प्रशासन और अंबा प्रसाद के समर्थकों के बीच हुई है. अंबा प्रसाद भी कहती हैं कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.
कटकमदाग के फतह से कार्रवाई करते हुए बालू जब्त किया गया था. इन दिनों बालू की बिक्री गैर-कानूनी है. मानसून के वक्त बालू का उठाव नहीं होता है. इसके बावजूद बालू का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी इस पूरे प्रकरण में विधायक अंबा प्रसाद और प्रशासन की ओर से क्या बातें रखी जाती हैं.