Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में प्राइवेट स्कूल की मनमानी और री-एडमिशन के नाम पर फीस में बढ़ोतरी का मामला उठा। सोमवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से भाजपा की झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में री-एडमिशन के नाम पर हर साल 10 से 20 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी जाती है। इतना ही नहीं किताबों में भी कमीशन वसूलने का काम होता है। स्कूल की ओर से किसी खास दुकान से ही किताब और ड्रेस खरीदने के लिए कहा जाता है। रागिनी सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल गरीब का खून चूसने का काम कर रहे हैं। इस सवाल का सदन में जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि प्राइवेट स्कूल की मनमानी रोकने के लिए शुल्क समिति का गठन स्कूल में किया जाता है जिसमें परिजन के साथ- साथ स्कूल के शिक्षकों को भी कमिटी में रखा जाता है। इसके अलावा जिला में भी कमेटी बनाई जाती है। जिला कमेटी में उपायुक्त, सांसद और विधायक रहते हैं। मंत्री ने कहा कि कमेटी चाहे तो स्कूल प्रबंधन पर ढाई लाख तक का जुर्माना लगा सकती है।
Also Read : खूंटी में हाथियों का आतंक, फिर ले ली एक की जान
Also Read : पुलिस मुख्यालय में ट्रेन IAS अधिकारियों का स्वागत, कार्यप्रणाली पर चर्चा
Also Read : रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने LIC एजेंट के घर पर बम से किया हमला
Also Read : आज ही के दिन थम गया था पूरा भारत, संपूर्ण लॉकडाउन का हुआ था ऐलान…
Also Read : कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बवाल, 20 लोगों पर FIR…जानें क्या है पूरा मामला
Also Read : JAC के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस माह से शुरू हो जाएगी कॉपियों की जांच
Also Read : DIG ने सतबरवा थाना प्रभारी को किया निलंबित, सदर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर
Also Read : खूंटी NH पर मिली जवान लड़के की बॉडी, इलाके में सनसनी