मुंबई: कांग्रेस पार्टी से अपने निष्कासन पर संजय निरुपम ने कहा कि मैंने कल एक घोषणा की और लगभग बजे मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और पार्टी के नेताओं ने भी कहा है कि इसकी विचारधारा दिशाहीन है.

कांग्रेस में पांच पावर सेंटर  

संजय निरुपम ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी में एक पावर सेंटर हुआ करता था. लेकिन इस समय कांग्रेस पार्टी में पांच पावर सेंटर है और पांचों की अपनी लॉबी है जो आपस में टकराती रहती है. इन पांचों सेंटर में सबसे पहले सोनिया गांधी हैं, दूसरे सेंटर में राहुल गांधी, तीसरे में प्रियंका गांधी, चौथे में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आखिरी में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल हैं. यह सब अपने प्रकार से राजनीति कर रहे हैं.

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

इससे पहले कांग्रेस ने संजय निरुपम के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीते कई दिनों से संजय निरुपम कांग्रेस पार्टी के ही खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. जिसके बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया. साथ ही कांग्रेस ने उन्हें स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया सीट पर सियासी घमाशान, राजद को टक्कर देने पप्पू यादव ने निर्दलीय किया नामांकन

Share.
Exit mobile version