रांची : राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है. ऐसे में यहां पर लोगों को बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम जुटा है. इसके तहत शहर को बेहतर और विकसित करने की योजनाएं भी बनाई गई है. इस कड़ी में शहर में बने मॉड्यूलर टॉयलेट्स को अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं टॉयलेट में जरूरत की सभी चीजें इंस्टाल कराई जाएगी. जिससे कि नैचुरल कॉल आने पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि रांची नगर निगम ने शहर में पहले करीब 250 मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कराया था. अब शहर के लोगों को 200 से अधिक नए मॉड्यूलर टॉयलेट मिलने वाले है.

सुलभ इंटरनेशनल को मिली जिम्मेवारी

नए मॉड्यूलर टॉयलेट के बन जाने के बाद शहर में मॉड्यूलर टॉयलेट और कम्युनिटी टॉयलेट की संख्या 700 से अधिक हो जाएगी. जिसके आपरेशन व मेंटेनेंस की जिम्मेवारी नगर विकास ने सुलभ इंटरनेशनल को दे दी है. ऐसे में पूरे शहर में संचालित टॉयलेट को दुरुस्त कराया जा रहा है. जिससे कि शहर में आने वाले लोग इन टॉयलेट्स का इस्तेमाल करें.

नगर निगम की टीम करती है सर्वे

नगर निगम की टीमें शहर में समय-समय पर सर्वे भी कर रही है. लोगों से जाकर फीडबैक लिया जा रहा है कि वे पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते है या नहीं. साथ ही हाइजीन और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी मिल रही है. जिसमें लोगों ने यह बताया कि किसी टॉयलेट में नल नहीं है तो किसी में पानी की कमी मिली. इसके अलावा लाइट और गंदगी की शिकायत भी मिली. यह सब देखते हुए ही सुलभ को आपरेशन व मेंटेनेंस की जिम्मेवारी दी गई है ताकि लोगों को हाइजेनिक और सुविधाओं वाला टॉयलेट इस्तेमाल के लिए मिले.

 

 

Share.
Exit mobile version