रांची : दुर्गोत्सव के मद्देनजर रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पूजा पंडालों की साफ़-सफ़ाई को लेकर निगम द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान–एल चलाया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार की देर रात नगर प्रशासक अमित कुमार ने निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ सिटी के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर साफ-सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
इस दौरान प्रशासक ने हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा, बकरी बाजार, आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. कहा कि इस वर्ष पूजा पूरे भव्य रूप से मनाया जा रहा है. भीड़ का आकलन करते हुए सभी पूजा समितियों को महिला/पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था तथा आम लोगों को यहां–वहां कूड़ा ना फेंकने के लिए जागरूक करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र अंर्तगत सभी पंडाल स्वच्छ और सुंदर हों, इसका ध्यान रखते हुए निगम की टीम द्वारा दिन–रात के तीन शिफ्ट में सफ़ाई के कार्य किए जा रहे हैं.
संबंधित जोनल सुपरवाइजर एवं सुपरवाइजर को सभी पंडालों में आवश्यकतानुसार स्टोन डस्ट और अन्य निगम की सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसमें लोग या समितियां अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर उसे व्यवस्थित कर रहे हैं. पंडालों के भ्रमण के दौरान प्रशासक द्वारा सभी पूजा पंडालों की समितियों को यह निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पंडाल एवं आस-पास सफाई बरतें. कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर या आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कंट्रोल रूम 0651-2200025 या 9431104429 में शिकायत दर्ज करवाएं.
उन्होंने कहा कि त्वरित कारवाई के लिए निगम की स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की गई है, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ सभी पूजा पंडालों में सफाई व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित कर रही है. निगम की टीम अलर्ट मोड में काम कर रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या ना हो. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट जहां अंधेरा रहता है, वहां पर विशेष प्रकाश व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है तथा शहर के सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को व्यवस्थित किया गया है.
प्रशासक ने रांची नगर निगम क्षेत्र के लोगों को दुर्गा पूजा महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान यत्र-तत्र कूड़ा ना फेंके. कचड़ा डस्टबिन में ही डालें, ताकि निगम की टीम को कचरा एकत्र करने में सुविधा हो और शहर की साफ–सफाई व्यवस्थित रहे. मौके पर अपर प्रशासक कुंवरसिंह पाहन, उप प्रशासक रजनीश कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.