धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में शुक्रवार को अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बालक नीचे रखे सरिया पर गिर गया. इस में तीन सरिया युवक के शरीर में घुस गईं. मामले की जानकारी पर आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में बच्चे की हालत नाजुक
आपको बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में 12 वर्षीय बच्चा अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक वह असंतुलित होकर जमीन पर आ गिरा और वहां रखी सरिया उसके शरीर के आरपार हो गईं. उसके शरीर में तीन सरिया धंसी हैं. स्थानीय लोगों ने ब्लेड से किसी तरह सरिया को काटा और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए. यहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने अस्पताल में बच्चे की हालत नाजुक बताई है.
तीन सरिया धंसने से लोग चिंतित
बता दें कि बच्चे के पिता का निधन हो चुका है और बच्चे की मां चौका बर्तन से बच्चे का लालन-पालन कर रही है. बताया जा रहा है कि अमरूद के पेड़ से गिरने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. उसकी हालत देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह लोहे के रॉड को काटा और बच्चे को एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भिजवाया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोग चिंतित हैं. सभी लोग बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं. रॉड वहां क्यों रखा था, स्पष्ट नहीं हो सका है.