पलामूः स्कूल में शिक्षक की डांट से बच्चे ने आत्महत्या कर ली. हिमांशु पाठक स्कूल बिना मास्क लगाए गया था. इस पर स्कूल के टीचर ने उसे डांटा. जिसके बाद घर में उसकी मां से बहस हुई. इसके बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली.
यह पूरी घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. जबकि मृतक के शव का MMCH में पोस्टमार्टम किया गया. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पटेल नगर के हिमांशु कुमार नामक आठवीं क्लास का छात्र बिना मास्क के अपने स्कूल गया था. स्कूल के शिक्षकों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए हिमांशु को खूब डांटा.
स्कूल की छुट्टी होने के बाद हिमांशु वापस अपने घर लौटा. मास्क को लेकर हिमांशु की अपनी मां से बहस हो गयी. बहस के बाद हिमांशु अपने कमरे में चला गया. जबकि मां अपने काम में व्यस्त हो गयी. काफी देर बाद जब मां खाना खाने के लिए हिमांशु को बुलाने के लिए गयी तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है.
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद मां ने दरवाजे को तोड़ दिया. कमरे के अंदर हिमांशु का शरीर फांसी के फंदे से लटक रहा था. इस पूरे मामले में स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि मास्क नहीं लगाने पर किसी भी बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया जाता है. मास्क लगाने के लिए छात्रों को समझाया जाता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.