मुख्यमंत्री ने की नागर विमानन विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश, नागर विमानन विभाग को रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित करें

  • राज्य में फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, एयर होस्टेस के प्रशिक्षण की भी हो सुविधा

रांची। नागर विमानन विभाग को और बेहतर तथा क्रियाशील बनाने की जरूरत है । इस विभाग को एक रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इससे राज्य में विमानन सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज नागर विमानन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। इस बैठक में नागर विमानन विभाग की सेवाओं का व्यवसायिक इस्तेमाल, फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने, नागर विमानन निदेशालय का गठन और हवाई अड्डा परिसर में सोलर पार्क की स्थापना करने समेत कई अन्य विषयों पर विस्तार से विमर्श हुआ ।

  • नागर विमानन के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर योजना बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में नागर विमानन विभाग की सेवाओं को सरकार की जरूरतों के साथ-साथ व्यवसायिक बनाने की आवश्यकता है, ताकि सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए टूरिज्म सर्किट और एंबुलेंस सेवा समेत अन्य बेहतर विकल्प तलाशने की दिशा में पहल करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में जरूरत पड़ने पर और भी चौपर सरकार उपलब्ध कराएगी।

  • फ्लाइंग एकेडमी शुरू करें

मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं के विमानन क्षेत्र में बेहतर भविष्य को लेकर नागर विमानन विभाग को फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया। यहां एयर होस्टेस की ट्रेनिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग एकेडमी के संचालन को लेकर लगभग सारी आधारभूत संरचना हमारे यहां उपलब्ध है। ऐसे में इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विभाग को 31 जुलाई तक विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा ताकि इसे शुरू किया जा सके ।

  • रांची एयरपोर्ट पर ‘नाइट हॉल्ट” की व्यवस्था शुरू हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नाइट हॉल्ट की सुविधा शुरू होनी चाहिए । इसके लिए विभिन्न विमानन कंपनियों से संपर्क करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया । उन्होंने कहा कि यहां नाइट हॉल्ट की सुविधा शुरू होने से अहले सुबह भी विमानन सेवाओं को और सुचारू तरीके से संचालित किया जा सकेगा, जिसका फायदा विमान यात्रियों को होगा।

  • हवाई अड्डों के परिसर में सोलर पार्क स्थापित किए जाएं

मुख्यमंत्री ने दुमका, धनबाद, गिरिडीह,बोकारो और देवघर समेत अन्य हवाई अड्डों के परिसरों में सोलर पार्क स्थापित करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया । उन्होंने नागर विमानन निदेशालय का गठन करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि राज्य में भी विमानन सेवाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में हो।

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार कैप्टन अजय श्रीवास्तव तथा कैप्टन एसपी सिन्हा मौजूद थे।

Recent Posts

  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

18 minutes ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

38 minutes ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

55 minutes ago
  • बिहार

रैली रोकने गई पुलिस टीम पर पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने की पत्थरबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…

1 hour ago
  • झारखंड

रांची में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, DC ने दिए कई दिशा-निर्देश

रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…

2 hours ago
  • देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद सत्र को संबोधित किया, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…

2 hours ago

This website uses cookies.