नई दिल्ली : ईवीएम की चर्चा हर चुनाव में खूब होती है. विपक्षी नेता इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं. वहीं, चुनाव आयोग को बार-बार इसे लेकर सफाई देनी पड़ रही है. अब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसके साथ ही आचार संहिता भी हट गई है. इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने ईवीएम के बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ईवीएम को कुछ दिन आराम करने दें

सीईसी कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अब यह सबके सामने है. अब सबको पता है, तो अब इसे क्यों पीटना. अब ईवीएम को कुछ दिन आराम करने दें. अगले चुनाव तक इसे आराम करने दें. फिर यह बाहर आएगी, बैटरी बदली जाएगी, पेपर बदला जाएगा. फिर इसका दुरुपयोग होगा और फिर यह सही परिणाम बताएगी. हो सकता है कि यह गलत मुहूर्त में पैदा हुई हो.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 20-22 सालों से ईवीएम सही परिणाम दिखा रही है. यह बहुत विश्वसनीय है, यह हर तरह से तटस्थ हो गई है और अपना काम करती है.’

वोटिंग मशीनें 100% सुरक्षित हैं

इससे पहले भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े सभी सवालों और दावों को खारिज करते हुए कहा था कि वोटिंग मशीनें 100% सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की अदालतें ईवीएम को लेकर दी गई चुनौतियों को 40 बार खारिज कर चुकी हैं और अब अदालतों ने जुर्माना लगाना भी शुरू कर दिया है.

Share.
Exit mobile version