हजारीबाग: बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू हो गई है। हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नईटांड़ निवासी रूपेश कुमार पांडेय की हत्या छह फरवरी को पीटकर कर दी गई थी। इसके बाद उग्र भीड़ ने दुलमाहा गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के कारण सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए झारखंड में पहली बार कई जिलों में एक साथ इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

सीबीआइ टीम में शामिल हैं सात अधिकारी

सीबीआइ अब हर पहलू पर जांच कर रही है। हत्याकांड के पीछे की सच्चाई उजागर होगी। हत्याकांड में शामिल लोगों की शिनाख्त के लिए सीबीआइ अहम साक्ष्य भी जुटाने में लग गई है। रूपेश पांडेय के परिवार सहित कई गवाहों से पूछताछ का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली से फारेसिंक विशेषज्ञ के साथ सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम बरही गांव पहुंची। इस दौरान घटना स्थल दुलमाहा गांव में पिछले 6 फरवरी को जहां रूपेश पांडेय की हत्या हुई थी, उस स्थान की गहन छानबीन की गई।

Share.
Exit mobile version