Ranchi : राजधानी रांची में नगड़ी के कतरपा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रांची पुलिस की टीम ने इस मामले में आर्मी के जवान मनोहर टोपनो और सुनील कच्छप को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आर्मी का जवान मनोहर वर्तमान में कश्मीर के कुपवाड़ा में पदस्थापित है. उक्त जानकारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि आर्मी के जवान ने कश्मीर स्थित अपने कैंप से एके-47 हत्या करने के लिए चुराया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एके-47 समेत अन्य को जब्त किया है.
पुलिस से बचने एके-47 के इजेक्टर पास लगाया था जाली
सेना के जवान मनोहर ने बुधराम मुंडा की हत्या के लिए सेना में इस्तेमाल एके-47 का इस्तेमाल किया था. हत्या के समय सेना के जवान मनोहर ने पुलिस से बचने के लिए एके-47 के एजेक्टर के पास एक जाली लगाया था. इस दौरान सेना के जवान ने 4 गोली चलायी. जिसमें सभी गोली एके-47 से बाहर तो निकली, लेकिन सभी का खोखा जाली में रह गया और घटनास्थल पर पुलिस को एक भी खोखा नहीं मिला.
36 डिसमील जमीन की खातिर मार डाला बुधराम को
डीआईजी सह एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सेना का जवान मनोहर ने मृतक बुधराम के बड़े भाई से 36 डिसमील जमीन को लेकर सौंदा किया था. कुछ माह पूर्व बुधराम के बड़े भाई की मौत हो गई. घटना के बाद बुधराम की पत्नी समेत अन्य लोग जमीन देने के लिए तैयार थे. लेकिन, बुधराम जमीन बेचने को तैयार नहीं था. गिरफ्तार जब भी जमीन को रजिस्ट्ररी करने को बोलता, तो बुधराम इंकार कर देता था. फिर आरोपी जवान ने बुधराम की हत्या की योजना बना डाला और बीते मंगलवार 4 फरवरी 2025 को योजना के तहत एके-47 से गोली मारकर हत्या कर डाला.
Also Read : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज
Also Read : पलामू में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बालू लदे 8 ट्रैक्टर जब्त
Also Read : बोकारो पुलिस लाइन के पास मिला महिला का श’व, इलाके में हड़कंप
Also Read : खुद को IAS बताकर HEC के GM ने ठगे करोड़ों रुपये