Jamshedpur : आयुष्मान आरोग्य मंदिर में काम करने वाली CHO यानी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने संदेही गुनहगार विजय मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जमशेदपुर के ओलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित डिमना रेस्डेंसी का रहने वाले विजय मोहन सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया। वहीं, हत्या में इस्तेमाल बागवानी करने वाला गैंता को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। विजय मोहन सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस बात का खुलासा जमशेदपुर के रुरल SP ऋषभ गर्ग ने किया।
SP ऋषभ गर्ग ने मीडिया को बताया कि बेवा CHO ज्योति महतो की मुलाकात विजय मोहन सिंह से साल 2019 में हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। पहचान बढ़ी और दोनों के बीच दोस्ती हो गयी। ज्योति ने विजय को बताया कि उसके पति सुरेश महतो अब इस दुनिया में नहीं है। वह बिल्कुल तन्हा और अकेली है। इसके बाद दोनों में मेल-जोल बढ़ा। यह मेल-जोल प्यार में बदल गया। दोनों के बीच देह से देह का रिश्ता भी कायम हो गया। फिर दोनों ने एक मंदिर में ब्याह कर लिया। हालांकि इस ब्याह का कोई भी सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि गुजरे कुछ वक्त से उसकी बीवी यानी ज्योति महतो फोन पर किसी और के साथ बातचीत करती थी। घंटों फोन पर लगल रहती थी। विनय को लगता था कि ज्योति ने उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया है। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होना भी शुरू हो गया। ज्योति का यूं इग्नोर करना विनय को नागवार था। उसने ज्योति को जान से मारने का खतरनाक इरादा बना लिया। विनय का बस यह सोचना था कि उसकी बीवी बेवफा हो गयी है। वह मेरी नहीं, तो किसी और की भी नहीं। इस दौरान बीते 18 अप्रैल को भोर के करीब आठ बजे वैक्सिनेशन रूम में दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इल्जाम है कि गुस्से से तमतमाये विजय मोहन सिंह ने बागवानी करने वाले गैंता से ज्योति पर वार कर दिया। ज्योति के सिर पर तीन-चार बार प्रहार कर उसे बेतरह जख्मी कर दिया गया। वारदात को अंजाम देकर विनय मौके से फरार हो गया। इस वारदात को बीते 18 अपेरैल को जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था।
इधर, वारदात के बाद खून से लथपथ ज्योति को जमशेदपुर के MGM में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए जख्मी ज्योति को वहां से पहले TMH और फिर 19 अप्रैल को राजधानी रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिका अस्पताल में इलाज के दरम्यान 23 अप्रैल को ज्योति ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि किसी कठोर और नुकीले सामान से सिर पर वार किया गया, जिस चलते गहरा जख्म हो गया जिसके चलते ज्योति की मौत हो गयी। CHO ज्योति के भाई प्रेम प्रकाश के बयान पर MGM थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने मामले में गंभीरता से तफ्तीश की और संदेही गुनहगार को धर दबोचा।
Also Read : स्टूडेंट वीजा पर आदिल गया था पाकिस्तान और पहलगाम में कर दिया आतंकी हमला