लोहरदगा। लोहरदगा जिले के महिला थाना में लव-जेहाद का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय नाबालिग को मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर प्यार के जाल में फंसाया और कई बार संबंध बनाए। नाबालिग को युवक पर शक हुआ तो आरोपी युवक ने नाबालिग को जान से मारने की कोशिश भी की। इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित नाबालिग सच जानकर महिला थाना आरोपी रब्बानी अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और जांच में मामला सत्य पाया गया। इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी युवक को नगड़ी से गिरफ्तार कर ली है।
बदलकर फोन पर शुरू हुआ बातचीत
पीड़िता के अनुसार आरोपी रब्बानी अंसारी ने अपना नाम बदलकर साजन उरांव बताया था। उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होनी शुरू हुई थी। इससे पूर्व रॉंग कॉल में पहली बार आरोपी की नाबालिग से बातचीत हुई थी। फिर आरोपी ने नाबालिग को अपने पास में रखने लगा और जब नाबालिग को युवक के जात के बारे में सच्चाई पता चला तो उसका विरोध कर घर से जाने लगी। जिसके बाद आरोपी युवक रब्बानी ने नाबालिग को कुंए में जान मारने की नीयत से धक्का दे दिया था। लेकिन, नाबालिग किसी तरह बचकर निकली और मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद न्याय की खातिर नाबालिग के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।