रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की ट्रेनिंग देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद जांच अब और बढ़ा दी गई है. इश्तियाक पर झारखंड में एक आतंकी नेटवर्क तैयार करने और अलकायदा इन द इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) के माध्यम से साजिश रचने का आरोप है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले की जांच की अवधि 2 दिसंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है, जबकि पहले ट्रायल कोर्ट ने इसकी अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था.
स्पेशल सेल की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की अपील पर फैसला सुनाते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी. ट्रायल कोर्ट ने 18 नवंबर को जांच की अवधि बढ़ाने से मना कर दिया था, जबकि दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए 180 दिनों की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली और न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई तक अंतरिम आदेश जारी करने का फैसला लिया है.
झारखंड एटीएस भी कर रही जांच
दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद झारखंड एटीएस भी अलग से इस आतंकी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है. एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई जानकारी की जांच शुरू कर दी है और इश्तियाक से प्रारंभिक पूछताछ भी की जा चुकी है.
डॉ इश्तियाक पर क्या हैं आरोप
रांची के डॉक्टर इश्तियाक पर आरोप है कि उसने रांची के चान्हो इलाके में जंगल में आतंकी ट्रेनिंग कैंप लगाने की योजना बनाई थी. इसके तहत, उसने राजस्थान के अलवर में कुछ युवकों को भेजकर उन्हें हथियार और अन्य साजिशों की ट्रेनिंग दी थी. दिल्ली पुलिस ने इन युवकों के पास से गोपनीय दस्तावेज और हथियार बरामद किए थे.
दिल्ली एटीएस ने मांगा है और समय
गिरफ्तारी के बाद से, दिल्ली एटीएस ने जांच जारी रखी है और अब चार्जशीट दाखिल करने के लिए निचली अदालत से और समय मांगा है. ताकि सभी तथ्यों की गहन जांच के बाद सही तरीके से चार्जशीट पेश की जा सके.
Also Read: मुर्गा की तरह प्रेमिका को कई टुकड़ों में काटकर दफनाया, डेढ़ साल चला था लिव इन रिलेशन