पलामू : कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी यादव की पिटाई कर दोनों हाथ तोड़ने का मामला पकड़ा तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपी सतबरवा बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को निलंबित करने की मांग की है। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में शनिवार को रांची पहुंचा और मंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मिलकर निलंबित करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने दो दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बीडीओ ने बालू उठाव का लगाया झूठा आरोप
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास मंत्री को बताया कि सतबरवा बीडीओ ने बीते 13 अगस्त की सुबह 8:30 बजे के करीब ट्रैक्टर से बालू उठाव का झूठा आरोप लगाते हुए बिहारी यादव से 50 हजार देने की मांग की। राशि नहीं देने पर उन्होंने खुद लाठी से बिहारी यादव की अंधाधुंध पिटाई कर दी, जिसमें बिहारी यादव के दोनों हाथ टूट गए। यदि बिहारी यादव कुछ गलत किया था तो प्रखंड विकास पदाधिकारी को थाना में सूचित करना चाहिए था ना कि खुद सरकारी वाहन से लाठी निकालकर पीटना चाहिए था। यह कहां तक उचित है? उनको कौन आदेश दिया है कि आम जनों को लाठी से पीटा जाए।
प्राथमिकी दर्ज के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बिहारी यादव ने सतबरवा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है। यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो इससे कमेटी की निष्पक्ष जांच पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा। साथ ही इस घटना में आरोपित बीडीओ पर कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार की साख घटी है। इस मौके पर सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, उमेश यादव, नीरज कुमार पासवान, प्रेमचंद्र उरांव, जुगल राम, सच्चीदा बैठा, पिंटू आलम, पीड़ित बिहारी यादव मौजूद थे।