रांची  : राजधानी के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के बाहर नाइट मार्केट लगाने का रास्ता साफ हो गया है. अब वहां पर दुकानें लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस कड़ी में स्टेडियम के बाहर दुकानें लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके बाद ही स्टेडियम के चारों ओर फूड वैन लगाकर संचालक कारोबार कर सकेंगे. वहीं, बिना निगम की परमिशन के फूड वैन लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रांची नगर निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला है. जिसमें आवेदन आमंत्रित किए गए है. साथ ही लिखा है कि जो भी संचालक रात में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं.

राजधानी में नाइट मार्केट शुरू किया जाना है. स्टेडियम के आसपास नाइट स्ट्रीट मोबाइल फूड हब का निर्माण किया गया है. नगर निगम की ओर से इसे लेकर एसओपी जारी किया गया है. जिसमें पहले चरण में कचहरी रोड में जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर नाइट स्ट्रीट मार्केट की शुरुआत की जाएगी. मार्केट में दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेंडर के तहत पीएम स्वनिधि का लाभ भी दिलाया जा सकेगा, ताकि वेंडर बेहतर तरीके से अपनी दुकान लगा सकें और अपनी आजीविका भी बढ़ा सकें.

बिना आधार नहीं मिलेगी परमिशन

संचालक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, वैध निबंधन दस्तावेज, ऑनर बुक, फूड कार्ट रजिस्ट्रेशन पीएम स्वनिधि, मोबाइल फूड वैन, मोबाइल कियोस्क फोटो, फूड सेफ्टी के प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज संलग्न कर आवेदन जमा करना होगा. कागजातों की जांच के बाद चार सदस्यीय टीम में डीएमसी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी व सिटी मैनेजर परमिशन देंगे. इसके बाद नाइट मार्केट में नगर निगम की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पीने के लिए स्वच्छ जल, हाथ धोने के लिए पानी, टॉयलेट सुविधाएं, वेस्ट डिस्पोजल, लाइटिंग व पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे.

Share.
Exit mobile version