रांची: रांची के अनगड़ा इलाके में एक शैक्षणिक भ्रमण पर निकली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 2 दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं कोडरमा से रांची साइंस सिटी और हुंडरू जलप्रपात के भ्रमण पर आए थे, लेकिन सफर के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हुंडरू जलप्रपात से 3 किलोमीटर पहले हुई दुर्घटना
यह दुर्घटना सिकिदिरी थाना क्षेत्र में स्थित एक तीखे मोड़ पर हुई. हुंडरू फॉल से तीन किलोमीटर पहले बस असंतुलित हो गई और पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया.
घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा गया
स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा. बस के शीशे टूट गए थे और बच्चे सहमे हुए थे. स्कूल की शिक्षिकाएं और आसपास के लोग घायल बच्चों को संभालने में जुट गए. घायल बच्चों का उपचार चल रहा है, जबकि बाकी बच्चों को सड़क किनारे बैठाया गया.
ये भी पढ़ें ये रही नए साल 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, जानें कब-कब बैंक रहेंगे बंद