रांची : रिम्स न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर हमेशा कुछ नया करने में विश्वास करते है. मरीज का इलाज करने से लेकर आपरेशन में उनका काम देखने लायक होता है. यहीं वजह है कि लोग इलाज के लिए रिम्स जाना ही पसंद करते है. उन्हें उम्मीद रहती है कि वे रिम्स जाकर ठीक हो जाएंगे. और इसे यहां के डॉक्टर भी साबित करते है. अब न्यूरो सर्जरी विभाग ने एक युवक के कमर फंसी बुलेट सर्जरी कर निकाल दी है. वहीं उसे डॉक्टरों ने नया जीवन दे दिया है. बता दें कि रांची के खेल गांव चौक का रहने वाला 26 वर्षीय युवक रवि कुमार सिंह 15 जुलाई को आरा से रांची आ रहा था. गया के डोभी में बस रुकी और नाश्ते के लिए युवक नीचे उतरा. तभी उसी बस में सवार दो युवक ने पीछे से उसे गोली मार दी. एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और दूसरी गोली कमर में. तत्काल इलाज के लिए उसे गया के अस्पताल में ले जाया गया. जहां 16 जुलाई को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में यह मरीज न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ आनंद प्रकाश की यूनिट में भर्ती हुआ. बुलेट कमर की हड्डी को तोड़कर बहुत अंदर चली गई थी. डॉक्टरों की टीम के द्वारा विचार विमर्श कर आज डॉ आनंद प्रकाश के नेतृत्व में इसका सफल ऑपरेशन किया गया. टीम में डॉ आनंद प्रकाश, डॉ विवेक, डॉ विकास, डॉ मंजर, डॉ रवि, डॉ राहुल माली, डॉ दानीश, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ सौरव, डॉ रीना, ओटी टेक्नीशियन सुनील, पात्रों,प्रभात,नीलम,दीपा, राबिया शामिल थे.

 

 

Share.
Exit mobile version