Joharlive Desk

मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर काेरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में हो रही बढोतरी से बने कमजोर निवेशधारणा के कारण हुयी बिकवाली से आज शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 561 अंक और निफ्टी 166 अंक फिसल गया।
बीएसई का सेंसेक्स 561.45 अंक उतरकर 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 34868.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.70 अंक गिरकर 10305.30 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे मिडकैप 1.08 प्रतिशत गिरकर 13140.43 अंक पर और स्मॉलकैप 1.24 प्रतिशत लुढ़ककर 12510.77 अंक पर रहा।
बीएसई मे एफएमसीजी 0.28 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें बैंकिंग 4.08 प्रतिशत, टेलीकॉम 3.12 प्रतिशत, वित्त 2.91 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2863 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1265 हरे निशान में और 1465 लाल निशान में रहे जबकि 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर ब्रिटेन का एफटीएसई 2.25 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.10 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Share.
Exit mobile version