Joharlive Desk
मुंबई । लॉकडाउन में राहत दिये जाने से अार्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बल पर छह दिनों से जारी तेजी पर गुरूवार को उस समय ब्रेक लग गया जब बैंकिंग और वित्तीय समूह में हुयी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 128.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.45 अंक फिसल गया।
बीएसई का सेंसेक्स 128.84 अंक की गिरावट लेकर 33980.70अंक पर और एनएसई का निफ्टी 32.45 अंक गिरकर 10029.10 अंक रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे मिडकैप 0.06 प्रतिशत फिसलकर 12333.29 अंक पर अौर स्मॉलकैप 0.05 फीसदी गिरकर 11564.79 अंक पर रहा।
बीएसई में गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 2.70 प्रतिशत, वित्त 2.54 प्रतिशत, सीजी 1.73 प्रतिशत और सीडी 1.26 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में टेलीकॉम 3.47 प्रतिशत, टेक 2.28 प्रतिशत, आईटी 1.86 प्रतिशत और एनर्जी 1.81 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2608 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1295 बढ़त में और 1157 गिरावट में रहा जबकि 156 में काेई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.36 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा।