रांची : राजधानी में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं चुक रहे है. बुधवार की दोपहर हथियार से लैश अपराधियों ने पुंदाग में एक ज्वेलरी दुकान लूटने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार की दिलेरी के कारण अपराधी हथियार छोड़कर भागने को विवश हो गए और दुकान लूटने से बच गया. घटना करीब साढ़े बारह बजे दीपाटोली स्थित गोल्ड प्लाजा दुकान की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

तीन की संख्या में आये अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद

दुकान लूटने पहुंचे अपराधी की संख्या तीन थी. सभी अपने सिर पर टोपी और चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. दुकान में घुसते ही अपराधी लूटने का प्रयास किया. लेकिन दुकानदार ने शोर मचाते हुए अपराधी के लूट का विरोध कर दिया.

शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकजुट होने लगे. जिससे अपराधियों का भागने के दौरान हथियार दुकान के बाहर गिर गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बोकारो-रामगढ़ सीमा पर पुलिस-नक्सली के साथ दोबारा मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

 

Share.
Exit mobile version