Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो के पलटने के कारण हुआ. मृतकों की शिनाख्त चतरीसाई गांव के रमेश पिगुंवा (62 वर्षीय), गांगी पिगुंवा (72 वर्षीय), और सरगरिया के चरण हेम्ब्रम (45 वर्षीय) के रूप में हुई है. यह हादसा पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगाव-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग के गाड़ासाई और डोंगाबुरु के बीच की है.
रास्ते में एक गाड़ी हुई थी खराब
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग ओडिशा राज्य के क्योंझर थाना झोंपरा में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तीन गाड़ियाँ चतरीसाई गांव से गई थीं, और इनमें से एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई थी. खराब गाड़ी में सवार लोग ओडिशा से बोलेरो बुक करके वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
SHO धीरज कुमार यादव ने कहा…
SHO धीरज कुमार यादव ने बताया कि मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आज (शनिवार) सुबह सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार रात करीब बारह बजे मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखी सड़क पर बोलेरो असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
Also Read : बिहार में 2857 PRINCIPALS की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगा अवसर
Also Read : डायबिटीज के उपचार की नयी तकनीक पर सेमिनार आज से
Also Read : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौ’त
Also Read : आज से चार दिनों तक बंद रहेंगे Bank, 3319 शाखाओं में लटके रहेंगे ताले
Also Read : बिहार के 113 साल पूरे होने पर राज्यभर में उत्सव, PM मोदी, राष्ट्रपति और CM ने दी शुभकामनाएं
Also Read : बंद समर्थकों ने हिनू चौक से वाहनों के आने जाने पर लगाई रोक
Also Read : राजधानी में बंद का धीरे-धीरे दिखने लगा असर, चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम